29 अगस्त को आक्रोश रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेगा रोड समाज, एटूजेड आटोमोबाइल पर चौधरी धीर सिंह के नेतृत्व में रोड समाज की बैठक आयोजित
रुड़की। बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू समाज में भारी आक्रोश है। जिसके विरोध में रुड़की में एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए हरिद्वार रोड़ स्थित एटूजड़ वर्कशॉप पर चौधरी धीर सिंह के नेतृत्व में रोड समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया। बैठक में धीर सिंह रोड ने कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। मंदिरों को तोड़कर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसको लेकर अब हिन्दू इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें हमारी भाजपा सरकार को इस मामले में बात करनी चाहिए। उन्होंने अपने समाज और सर्व समाज के लोगों से आह्वान किया कि 29 अगस्त को होने वाली आक्रोश रैली में वह अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को लेकर रैली में पहुंचे ताकि हिंदू समाज अपनी ताकत दिखा सके।