उत्तराखंड दुष्कर्म और हत्याओं जैसी जघन्य वारदातों से पूरे साल थर्राती रही, हरिद्वार में सर्वाधिक 147 दुष्कर्म के मामले
हरिद्वार । उत्तराखंड दुष्कर्म और हत्याओं जैसी जघन्य वारदातों से पूरे साल थर्राती रही। छोटे से राज्य में पिछले एक साल में कुल 2294 गंभीर अपराध दर्ज हुए। इनमें हरिद्वार में सर्वाधिक 147 दुष्कर्म के मामले सामने आए तो 59 हत्याओं ने यूएस नगर को दहलाने का काम किया। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है। काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से 2019 में हुए अपराधों का ब्योरा मांगा था। इसके जवाब में लोक सूचना अधिकारी ने 14 फरवरी 2020 को 2019 के गंभीर अपराध के आंकड़े की सूचना उपलब्ध कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में उत्तराखंड में कुल 2294 गंभीर अपराध हुए। इनमें 547 दुष्कर्म, 186 हत्याएं, 15 डकैती, 137 लूट के अपराध शामिल हैं। जबकि 2018 में 505 दुष्कर्म, 189 हत्या तो आठ डकैतियों के मामले सामने आए थे।