शासन के आदेश के बाद भी खुले रहे अधिकांश स्कूल, उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने कहा इस संबंध में कुछ स्कूल संचालकों से बातचीत हुई
हरिद्वार । कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्कूलों को बंद रखे जाने के आदेश के बाद भी हरिद्वार में अधिकांश स्कूल खुले रहे। कोरोना से बचाव को लेकर उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार से 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे। देर रात जारी आदेश स्कूलों तक तब पहुंचे जब अधिकांश स्कूल सुबह खुल चुके थे। रोज की तरह शुक्रवार को बारिश के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे। हरिद्वार के अधिकांश सरकारी और पब्लिक स्कूल खुले रहे। हालांकि सोशल मीडिया में रात से ही स्कूलों में अवकाश को लेकर सचिव शिक्षा विभाग का पत्र वायरल हो गया था। अभिभावकों को यकीन नहीं हो रहा था कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं। देहात क्षेत्र में भी अधिकांश स्कूल खुले रहे। पथरी के गांव धनपुरा, पदार्था, घिस्सुपुरा सहित अन्य गांव में निजी स्कूल खुले दिखाई दिए। सरकारी स्कूलों को जैसे जैसे आदेश का पता चलता रहा, वह अवकाश करते गए। लेकिन पब्लिक स्कूलों ने निर्धारित समय पर ही अवकाश किया। उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने बताया इस संबंध में कुछ स्कूल संचालकों से बातचीत हुई है। उनका कहना है कि जो बच्चे शुक्रवार को स्कूल पहुंचे थे, उन्हें समझाया गया है और 31 मार्च तक छुट्टी के आदेश कर दिए गए हैं। शनिवार से अगर कोई स्कूल खुलता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज का कहना है कि शासन स्तर से 31 मार्च तक स्कूलों में अवकाश रखने का पत्र गुरुवार देर रात प्राप्त हुआ था। जिस कारण शुक्रवार को जिले भर के स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी देर से मिली। शनिवार से सभी सरकारी व पब्लिक स्कूल 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे। केवल बोर्ड की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय और दिनांक को संचालित रहेगी।