भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने पद्दोन्नति में आरक्षण यथावत रखने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
रुड़की । भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने पद्दोन्नति में आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है साथ ही विभिन्न विभागों में कार्यरत एससीएसटी कर्मियों की सुरक्षा की मांग भी की है। तहसील में प्रशिक्षु आईएस प्रतीक जैन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रांतीय संयोजक रविंद्र बब्बर ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मियों की पदोन्नति में आरक्षण को यथावत रखा जाए। नई भर्ती प्रक्रिया में पुरानी रोस्टर प्रणाली को लागू किया जाए एवं जिस व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा एससी एसटी वर्ग के कर्मियों पर टीका टिप्पणी की जा रही है उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमर बेनीवाल, जिला अध्यक्ष आकाश कांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष रजनीश बिरला, रामेश्वर प्रसाद, जगदीश प्रधान,सुनील भैया,आकाश कांगड़ा, रवि चौटाला,आकाश सौदाई,सत्यपाल,चंद्रपाल सोदाई, संजय, बंटी घाघट,रजनीश बिरला, रविंद्र पाल, अशोक आदि मौजूद रहे।