भाजपा ने जिला योजना चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की, रुड़की नगर निगम से पार्षद दया शर्मा, मीनाक्षी तोमर को बनाया प्रत्याशी
रुड़की । जिला योजना चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। रुड़की नगर निगम से दो महिला पार्षदों को प्रत्याशी बनाया है वहीं झबरेड़ा नगर पंचायत से भी एक सभासद को प्रत्याशी बनाया गया है।जिला योजना के चुनाव 18 मार्च को होने हैं जिसके लिए पार्षद और सभासद लामबंदी में लंबे समय से जुटे हुए हैं। रुड़की नगर निगम में जिला योजना के दो सदस्यों का और झबरेड़ा में एक सदस्य का चुनाव होना है। भाजपा पश्चिम मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि जिला योजना चुनाव के लिए रुड़की नगर निगम से दया शर्मा, मीनाक्षी तोमर और झबरेड़ा नगर पंचायत से सत्येंद्र मित्तल को प्रत्याशी बनाया गया है।