मेयर गौरव गोयल ने किया नाला सफाई का निरीक्षण, मलबे को उठाने के तत्काल दिए निर्देश, कहा बरसात से पूर्व नालों की सफाई के लिए प्रयासरत
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने इमली रोड,सती मोहल्ला स्थित चल रहे नाले सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। नाला सफाई निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाला गैंग को नाले के अंदर पांच-छ: फिट की गहराई तक पड़े मलबे को निकालने तथा नाले से निकाले गए मलबे को तत्काल उठाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत सभी नालों की सफाई के लिए वह प्रयासरत हैं।नालों की उचित सफाई नहीं होने के कारण गत अनेक वर्षों से नगर में जलभराव की समस्या गंभीर रही है,जिससे नगरवासियों को बरसात के मौसम में बड़ी कठिनाई तथा भारी क्षति उठानी पड़ती थी और जिसपर किसी भी प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया।उन्होंने कहा कि नालों की सफाई तथा जल निकासी का कार्य उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है और इस समस्या से निपटने के लिए अभी से कार्य करने की आवश्यकता है,जिसके अंतर्गत वह अभी से नगर क्षेत्र के सभी नालों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे तथा इन नालों की सफाई कार्य में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। नगर की जनता ने जिन आशाओं के अनुरूप उन्हें यह जिम्मेदारी दी है तथा उनके चुनावी घोषणा पत्र में भी जनता से यह वादा किया गया था कि यदि उन्हें नगर की जनता ने एक बार सेवा करने का मौका दिया तो नगर निगम के समस्त क्षेत्र के नालों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य व जल निकासी के लिए पूरी निष्पक्षता से कार्य किया जाएगा।यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल ने मोहल्ले वासियों की समस्याएं भी सुनी तथा उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी,गफ्फार अली,आजम खान,शहजाद खान,मोहम्मद आसिफ,रईस कुरैशी,शमीम अहमद, मोहम्मद दानिश,मोहम्मद सलीम,नसीम अहमद, सलमान फरीदी,हाजी मुरसलीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।