माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर किया पाठ, हनुमान चालीसा से हुई धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत
रुड़की । पश्चिमी अंबर तालाब में माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के पांचवें दिन शतचंडी पाठ कर पूजा अर्चना की गई। पांचवें दिन धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई। इसके बाद देवी दुर्गा और शक्ति यंत्र को पंचामृत से स्नान कराया गया। शतचंडी महायज्ञ पाठ आचार्य आदर्श भारद्वाज, आचार्य शुभम शर्मा, आचार्य विकास शास्त्री, आचार्य रोहित शास्त्री, आचार्य चेतन शास्त्री, आचार्य आयुष भारद्वाज ने किया। धार्मिक कार्यक्रम में नवीन कुमार जैन, सुधीर शर्मा, रजनी, विमला, रेखा जैन, अंतरिक्ष जैन, रक्षक जैन, मनोज जैन, अलका जैन, अनुज कुमार जैन, ईशा जैन, सचिन जैन, प्रियंका जैन, यश जैन, कीर्ति जैन, सांची जैन, नैना जैन, वर्णिका जैन, मीरा, आयुष, उमा, सोनू आदि मौजूद रहे।