कोर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार, शोध के क्षेत्र में विशिष्ठ उपलब्धियों में चलते मिला सम्मान

रुड़की। कोर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर क्षितिज जैन को एशिया महाद्वीप में युवा प्रोफेसर के रूप में एशियन एजुकेशन परुस्कार 2022 द्वारा नवाज़ा गया । क्षितिज को यह पुरस्कार शोध एवं कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट्स में उल्लेखनीय कार्यों के चलते दिया गया है । प्रो. क्षितिज कोर कॉलेज में काम करने के साथ साथ कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं, वे इस समय देश के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के साथ साथ कनाडा एवं दुबई के कुछ प्रोजेक्ट्स में सम्मिलित हैं, जिसमे उनके साथ कंप्यूटर साइंस एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के 70 से अधिक छात्र-छात्राएं भी उनके सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं । साथ ही शोध के क्षेत्र में भी क्षितिज नियमित रूप से अपना योगदान दे रहे हैं, उनके नाम कुछ अच्छे शोध पत्र और शोध प्रोजेक्ट्स भी नामित हैं, तथा एनर्जी क्षेत्र में 4 पेटेंट भी उनके नाम पर हैं, जिनमे तीन राष्ट्रीय स्तर के हैं जबकि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है । क्षितिज आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग स्नातक हैं, बिट्स पिलानी से एम टेक कर चुके हैं, और वर्तमान में ऐन आई टी जालंधर से पी एच डी कर रहे हैं । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता विभा जैन एवं पिता अजय जैन को दिया, उन्होंने कोर संस्थान के प्रबन्धन का भी निरंतर मार्गदर्शन एवम दिए गए अवसरों के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थान के डीन कंप्यूटिंग डॉ. सागर गुलाटी, निदेशक डॉ. बी एम सिंह एवं महानिदेशक डॉ. एसपी ने उन्हें शुभकामनाएं दी, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की । संस्थान के चेयरमैन इंजी. जे सी जैन से स्मृति चिन्ह देकर क्षितिज को पुरुस्कृत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share