पर्यावरण संतुलन के लिए धरती को हरा-भरा बनाए रखना जरूरी: एसडीओ, यूपी सिंचाई विभाग ने किया पौधारोपण

बहादराबाद । यूपी सिंचाई विभाग की ओर से लोहे के पुल के निकट खाली पड़ी भूमि में पौधरोपण किया गया। इसमें हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग दिया। एसडीओ अनिल कुमार निमेष ने पौधरोपण कर इसकी शुरुआत की। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी पीपल, बेल आदि के पौधे लगाए। एसडीओ ने कहा कि पौधरोपण से ही पर्यावरण में सुधार लाया जा सकेगा। इसलिए अपने आसपास फलदार पौधे जरूर लगाने चाहिए। भाजपा नेता हितेश चौहान ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस अवसर सहायक अभियंता उमेश चंद शर्मा, डीआरओ मुनेश शर्मा, जिलेदार देवेश कुमार, जेई राजकुमार सागर, चुन्नीलाल, प्रताप सिंह, अभिषेक चौहान, मनीष राठी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share