भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने रामलीला समितियों का किया सम्मान, शहीद सोनित कुमार सैनी के परिवार को निशुल्क शिक्षा करेंगे प्रदान, बोले- निस्वार्थ भावना से समाजसेवा करना मानवता का कर्तव्य

कलियर । भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने शहीद सोनित कुमार सैनी के परिवार को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ओम ग्रुप ऑफ कालेज उनको निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। साथ ही सभी रामलीला समितियों को सम्मानित भी किया गया।
रविवार को ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी नेग्राम बाजू हेड़ी उसके बाद ग्राम धनोरी,ग्राम इमली खेड़ा ,ग्राम ढंडेडी की रामलीला समितियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।शहीद सोनित सैनी के छोटे बेटे सौर्य जो रामलीला में बाल राम का रोल अदा करते हैं आज उनका जन्मदिन होने के उपलक्ष मे उपहार के रूप मे भगवन राम सीता की मूर्ति देकर सम्मानित करने का काम किया और अपनी तरफ से घोषणा की अगर वह भविष्य में कभी बी फार्मा का कोर्स करना चाहे तो ओम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस उनके लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा।

उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उनसे हमारे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और भविष्य में देश की सेवा में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए वहीं उन्होंने सब समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद किया और हर वर्ष ऐसे ही रामलीला का सफल आयोजन होता रहे। कार्यक्रम मे ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी,जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सैनी,ग्राम धनोरा से रामलीला समिति के डायरेक्टर रमेश चंद्र,गौतम सैनी, दीपक सैनी, कन्हैया, देवा सैनी, रमेश सैनी ,व पुरी रामलीला कमेटी व अभिनय कृत कलाकार व ग्रामवासी।

ग्राम बाजूहेरी से रामलीला के अध्यक्ष गोपाल , आर्यन सैनी, अंकित सैनी ,राहुल सैनी, प्रेम सैनी जी, रामलीला कलाकार कमेटी व ग्रामीण।ग्राम इमली खेड़ा से रामलीला के अध्यक्ष राजेश सैनी,नीटू,मोनू प्रधान, पवन पाल, राकेश सैनी,वह सभी कलाकार रामलीला कमेटी व ग्रामीणग्राम ढंडेडी से रामलीला अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार, रितिक सैनी ,नितिन सैनी , अभिनव प्रजापति, आदि अभिनय कलाकार रामलीला कमेटी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *