शहर व्यापार मण्डल ने पत्रकारों को माक्स, सेनेटाइजर वितरित किए, कहा कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता जरुरी, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की
हरिद्वार । शहर व्यापार मण्डल की ज्वालापुर इकाई के व्यापारियों ने प्रैस क्लब पहुंचकर पत्रकारों को सेनेटाइजर, माॅस्क व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवाईयां वितरित की। इसके अलावा थाना जीआरपी पहुंचकर पुलिसकर्मियों को भी सेनेटाइजर, माॅस्क व दवाएं बांटी। प्रैस क्लब पहुंचे व्यापारियों ने प्रैस क्लब में मौजूद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को भी माॅस्क, सेनेटाइजर व दवा दी। विधायक देशराज कर्णवाल, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल व जीआरपी थाना अध्यक्ष अनुज सिंह ने व्यापारियों के इस अभियान की सराहना करते हुए सभी को सहयोग करने को कहा। इस दौरान अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। केंद्र व राज्य सरकारें कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को जनता क्रफ्यू लगाने की अपील का सबको पालन करते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए।महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापार मण्डल लगातार अभियान चलाया जाएगा। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए दिनरात काम कर रहे चिकित्सा व अन्य विभागों के कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर ओमप्रकाश विरमानी, मुकेश गुप्ता, दीपक आहूजा, मुकेश सैनी, संजीव मेहता, रवि धींगड़ा, प्रवीण कुमार, सुमित अग्रवाल, प्रवीण गाबा, डा.पवन सिंह, नितिन गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, सुशील विरमानी आदि शामिल रहे।