एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खानपुर थाने का निरीक्षण किया, बैरक व मालखाना के रखरखाव पर जताई संतुष्टि

रुड़की । एसएसपी हरिद्वार ने मंगलवार को खानपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के चौकीदारों ने उनसे मुलाकात कर सालाना वर्दी देने के साथ ही मासिक मानदेय दो हजार से बढ़ाकर दस हजार करने की मांग की। एसएसपी ने इसे शासन स्तर का मामला बताकर उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराने का भरोसा दिया। मंगलवार दोपहर में एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस मुआयने के लिए खानपुर थाने पहुंचे। सबसे पहले एसआई आशीष नेगी के नेतृत्व में गारद ने एसएसपी को सलामी दी। एसएसपी ने सलामी गारद को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने थाने की बैरक व मालखाना देखा। उन्होंने बैरक की साफ सफाई व मालखाने में सामान के रखरखाव पर संतुष्टि जताई। शस्त्रगार के निरीक्षण पर भी एसएसपी ने संतोष जाहिर किया। थाने में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या पर उन्होंने नाराजगी जताई। एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि थाने को बीडीओ कार्यालय से सुबह दस से पांच तक ही कनेक्टिविटी दी जा रही है। छुट्टी के दिन भी कनेक्टिविटी बंद रहती है। एसएसपी ने अलग से कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद एसएसपी ने थाने के दस्तावेज देखे। उन्होंने महिला डेस्क पर रखे आगंतुक रजिस्टर में सिर्फ महिला फरियादियों की ही एंट्री पर रोष व्यक्त करते हुए हर आने वाले का नाम पता दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल, सीओ बीएस चौहान के अलावा थाने के सभी दारोगा व सिपाही मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *