गन्ना आयुक्त ने गन्ना विकास समिति लिब्बरहेडी का किया निरीक्षण, किसानों के हितों में काम करने के निर्देश दिए, समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने किया गन्ना आयुक्त का स्वागत

रुड़की । गन्ना आयुक्त ने गन्ना विकास समिति लिब्बरहेडी का मंगलवार को निरीक्षण किया। समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों तथा शुगर मिल प्रबंधन के साथ वार्ता कर किसानों के हितों में काम करने के निर्देश दिए गए। कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं समिति की ओर से किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिये। निरिक्षण के पश्चात् प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा श्री हन्सादत्त पाण्डेय जी का स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं संचालक सुशील राठी ने उन्हें शॉल उढ़ाकर एवं गंगाजलि भेंट कर उनका स्वागत किया तथा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के बारे में बताया एवं समिति में आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया तथा चीनी मिल से मिलने वाले बीज, उर्वरक, यन्त्रों पर पूर्व की भांति अनुदान देने की मांग की गयी।

गन्ना आयुक्त द्वारा किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यन्त्र, उर्वरक एवं कृषि रसायन उपलब्ध कराये जाने का प्रबन्ध समिति को आश्वासन दिया गया। गन्ना एवं चीनी आयुक्त हन्सादत्त पाण्डेय जी ने कहा कि समिति क्षेत्र के 200 उत्कृष्ठ किसानों को जिसमें 100 किसान गन्ना समिति द्वारा एवं 100 किसान चीनी मिल द्वारा चयन किये जायेंगे, जिनको विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे तथा सर्वाधिक ऊपज प्राप्त करने वाले कृषकों को मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा। उन्होंने वहां उपस्थित मिल अधिकारियों को समिति का अवशेष विकास कमीशन चार समान किश्तों में यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर किसान प्रतिनिधियों ने भी गन्ना आयुक्त हन्सादत्त पाण्डेय जी से मुलाकात कर समस्यायें बतायीं जिसका उन्होंने शीघ्र निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं संचालक सुशील राठी, सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष बृजपाल सिंह, ज्येष्ठ गन्ना निरिक्षक आशीष नेगी, समिति के सचिव मौ० अनीस, प्रबन्ध समिति के सदस्य सईद अहमद अनिल कुमार, प्रेम सिंह, ओमपाल सिंह, इजहारूल हसन, सुनील कुमार, राजदीप सिंह, विजयपाल सिंह, राजबीर सिंह, गन्ना विकास निरिक्षक बिरेन्द्र चौधरी, अनन्त कुमार, कार्तिक विश्वास, किसान प्रतिनिधि संजय चौधरी, विजय शास्त्री, बाबूराम, पवन सिंह, अशोक कुमार, योगेन्द्र राठी, विरेन्द्र राठी, समेत समस्त गन्ना विकास निरिक्षक, गन्ना समिति एवं गन्ना परिषद के समस्त अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *