बालों को मजबूत, काला, शाइनी और घना बना देगी लीची, बस ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप बालों को हमेशा खूबसूरत रखना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम आपके लिए लीची के फायदे लेकर आए हैं. लीची सेहत के साथ स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. लीची में कई विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. बालों पर लीची का हेयर मास्क फायदेमंद साबित हो सकता है.

ओनली मॉय हेल्थ के अनुसार, लीची में प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाया जाता ह. ये सभी पोषक तत्व बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं, बालों की लंबाई बढ़ाते हैं और बालों की झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं.

लीची हेयर मास्क

सबसे पहले 7-8 लीची को छीलकर बीज अलग कर दें.
अब एक बॉउल में लीची का रस निकालें.
इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल एड करके अच्छे से मिलाएं.
अब इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें.
स्कैल्प की मसाज करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें.
1 घंटे बाद कैमिकल फ्री माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.


लीची का हेयर मास्क लगाने के फायदे

बालों में जमा गंदगी को साफ करने में मदद करता है.
बालों की ग्रोथ तेज होती है, बाल लंबे और खूबसूरत बनते हैं.
बालों का वॉल्यूम बढ़ता है साथ ही उन्हें घना और मजबूत बनाता है.
रूखे बालों से निजात दिलाकर उनकी चमक वापस लाता है.
बालों के असली रंग को भी बनाए रखने में मदद करता है.

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *