लाॅकडाउन 4 में भी जारी रहेगा भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक का भोजन वितरण कार्यक्रम, उत्तराखंड इंटक उपाध्यक्ष ने कहा लाॅकडाउन के प्रथम चरण से रोजाना 1500 खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे है, आगे भी जारी रहेगी सेवा
हरिद्वार । जरूरतमन्द लोगो की सहायता के लिए उत्तराखंड इंटक के उपाध्यक्ष राजबीर सिंह के नेतृत्व मे भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक भेल हरिद्वार द्वारा इंटक रसोई के माध्यम से भोजन वितरण का कार्यक्रम चला रखा है। राजबीर सिंह द्वारा दी जानकारी के अनुसार आज इस कार्यक्रम के बत्तीसवें दिन भी 1150 पैकेट भोजन का वितरण निर्मल बस्ती, सुभाष नगर,रामधाम कालोनी,कृष्णा नगर कालोनी हेतमपुर,लेवर कालोनी सेक्टर 5 भेल,नवोदय नगर रोशनाबाद में साथियो के माध्यम से करवाया गया। आज सरकार द्वारा लाॅकडाउन के चौथे चरण की घोषणा के उपरांत संगठन कार्यालय पर एक बैठक कर आगे की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।चर्चा के दौरान महामन्त्री राजबीर सिंह द्वारा कहा गया कि इस चौथे चरण में अधिकांश ओधोगिक उत्पादन शुरू हो गए है ओर कई क्षेत्रों में व्यवसायिक कार्यो की इजाजत भी मिल गयी है जिससे लोगो की परेशानी कुछ कम होगी। लेकिन अभी मजदूर साथियो और बेरोजगार हुए अन्य लोगो को इस स्तिथि से सामंजस्य करने में कुछ समय लग सकता है। इसलिए अभी आगे इंटक रसोई को जारी रखते हुए जरूरतमन्द लोगो को भोजन का वितरण जारी रखना चाहिए।तत्पश्चात सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकारते हुए भेल मजदूर कल्याण परिषद -इंटक भेल हरिद्वार संगठन ने निर्णय लिया है कि इस सेवा-सहायता कार्यक्रम को आगे जारी रखा जाएगा। इस मौके पर राजबीर सिंह, राजेन्द्र चौहान, राकेश चौहान, अश्विनी चौहान, संजय, आशुतोष, शाही,श्याकुमार,संदीप,सुनील,अमित,अम्बरीष,मुकुल,रविन्द्र,प्रवीण,,प्रितिपाल,श्रवण कुमार,राजेन्द्र धीमान,रेशु चौहान,व्रन्दावन ,दिग्विजय यादव, मांगेराम चौहान आदि मौजूद रहे ।