पुरानी रंजिश में चली गोली, गोली लगने से एक घायल, झबरेड़ा के गांव नगला कुबड़ा में दो पक्षों के बीच झगड़े में चली गोली, पुलिस ने कराया मामला शांत, घायल को भेजा अस्पताल
रुड़की । पुरानी रंजिश को लेकर नगला कुबड़ा गांव में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नगला कुबड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर खेत में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गोली चला दी। गोली राशिद् (47) के पैर में लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओट मामले को शांत कराया तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। आरोपी लोगों की तलाश की जा रही है।