भगवान शिव शंकर ने दी मानव सेवा की सीख, कावड़ सेवा समिति हकीमपुर तुर्रा की ओर से कावड़ शिविर का शुभारम्भ
इमलीखेड़ा । कावड़ सेवा समिति हकीमपुर तुर्रा की ओर से कावड़ शिविर का शुभारम्भ हवन,पूजा अर्चना के साथ,कन्या जिमाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार,एस के सैनी ने कहा की इस प्रकार के आयोजन ही वास्तव में सच्ची समाज सेवा है।भगवान शिव ने मानव कल्याण के लिए विष ग्रहण करके सम्पूर्ण मानवता के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया था।उन्होंने अपने हाथों से कावड़ियों को प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी,धर्मप्रेमी,साहित्य्कार, उपस्थित रहे। इस मौके पर किसलय सैनी, प्रवेश धीमान, तेजपाल, बाबा सीताराम, विनय प्रताप, मंजिता चौधरी, सरदार गुरमीत, प्रवीण सैनी, संजय सैनी, अशोक लावा, रोटरी क्लब से संजीव सैनी, अमित सैनी, नीतू कुमार, श्याम सिंह, चंद्रपाल, ईशम सिंह सैनी, राजपाल, नरेश सैनी, गीता राम सैनी, सुनील सैनी, ललित सैनी, अनुज सैनी, अंग्रेशपाल रहे। कावड़ सेवा समिति के सदस्य किसलय सैनी ने बताया कि यह शिविर 26 जुलाई तक चलेगा।जो पूर्णतया,निशुल्क है। चौबीस घंटे चलने वाला शिविर है, शिविर में चिकित्सा सुविधा भी निःशुल्क है।