भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया मंडी समिति का निरीक्षण, अध्यक्ष से जानी व्यवस्थाओं की जानकारी, कहा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराए पालन
भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर मंडी समिति का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष से व्यवस्थाओं में बारे में जानकारी भी ली। विधायक ममता राकेश ने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। विधायक ममता राकेश ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग व दूरी से ही इस बिमारी से लड़ा जा सकता है। मंडी में कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों को भी लोगों को जागरूक करना चाहिए। जो लोग बिना मास्क के मंडी परिसर में आ रहे हैं उनको जागरूक किया जाए। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज कपिल, नरेश प्रधान, सुनील बंसल, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश, राजेश कुमार, संदीप कुमार, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।