झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी से अभद्रता, बेटे से मारपीट
रुड़की । झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी और बेटे से एक निजी अस्पताल के स्टाफ ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि स्टाफ ने उनके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे अस्पताल में हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार सोमवार को विधायक की पत्नी वैजयन्ती माला अपने 14 साल के बेटे की रिपोर्ट दिखाने सारंग नर्सिंग होम में पहुंची थी। इस दौरान वह डॉक्टर के केबिन में जाने लगी तो स्टाफ ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने अपना परिचय दिया, लेकिन स्टाफ ने अंदर नहीं जाने दिया। पुलिस अस्पताल पहुंची और किसी तरह मामला शांत किया।
इस बात पर विधायक पत्नी और स्टाफ में नोकझोंक हो गई और हंगामा हो गया। आरोप है कि स्टाफ ने विधायक पत्नी से धक्कामुक्की कर दी। उनके बेटे ने बीच बचाव किया तो स्टाफ ने मारपीट कर दी। इससे अस्पताल में हंगामा बढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और किसी तरह मामला शांत किया। वहीं, सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और सीओ चंदन सिंह बिष्ट गंगनहर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल भी कोतवाली पहुंच गया। फिलहाल, मामले में दोनों पक्षों से पुलिस अधिकारी जानकारी ले रहे हैं। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। वहीं, विधायक पत्नी भी कोतवाली पहुंच गई हैं। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में वार्ता के बाद समझौता हो गया है। डॉक्टर पक्ष की ओर से लिखित में माफी मांगने के बाद मामला निपट गया है।