मेयर गौरव गोयल ने किया नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण, कहा बरसात से पूर्व नालों की सफाई का कार्य पूर्ण हो जाएंगे, नहीं उत्पन्न होगी जलभराव की समस्या
रुड़की । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई को लेकर मेयर गौरव गोयल लगातार नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा वर्षा से जलभराव की समस्या ना उत्पन्न हो,इसके लिए वे नालो में तल तक जमी सिल्ट को नालों पर खड़े होकर बाहर निकलवा रहे हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनका प्रयास है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर रूडकी बरसात के पानी से जल मग्न ना हो,इससे लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना उठाना पड़ता है तथा उनके घरों अथवा दुकानों में बरसात का पानी भरने से उनका आर्थिक नुकसान भी होता है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नाला गैंग की पूरी टीम नगर निगम क्षेत्र के सभी छोटे बड़े नालों में सफाई कार्यों में जुटी हुई है और भारी बरसात से पूर्व नाला सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया जाएगा।