शहर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: गौरव गोयल, मेयर ने किया सीसी रोड का उद्घाटन
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि नगर की सड़क निर्माण,नालों की सफाई एवं नालों के निर्माण कार्य उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल हैं।उक्त बातें मेयर गौरव गोयल ने रामपुर रोड स्थित पुरानी तहसील मे लगभग एक सौ साठ मीटर लंबी बनने वाली सीसी रोड का फीता काटकर कार्यारंभ करने का अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि नगर की तमाम समस्याओं को लेकर वह पूरी तरह गंभीर है तथा नगर क्षेत्र में जहां भी सड़क निर्माण की आवश्यकता है। वहां पर पक्की सड़कों का निर्माण तथा पानी की निकासी एवं नालों की सफाई के कार्य को बेहतर ढंग से किया जाएगा।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूरा किया जाएगा।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से नगर का विकास कराना प्रथम प्राथमिकता में शामिल है एवं विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पार्षद नितिन त्यागी, चंद्रप्रकाश बांटा,धीराज उर्फ डिंपल सैनी,प्रमोद पाल, प्रेमचंद रावत,अशोक वशिष्ठ,नूर अहमद,हाजी खुर्शीद,मनोज कश्यप, आलोक सैनी,जावेद साबरी, विनीत बिंदास,नवीन रमोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे,वहीं दूसरी और मेयर गौरव गोयल ने रामपुर रोड पर बह रहे नाले का भी निरीक्षण किया तथा नालों की सफाई आदि का वर्षा से पूर्व सफाई कराने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को दिया।