रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सड़क के डामरीकरण और नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया, कहा मूलभूत समस्याओं का समय-समय पर किया जा रहा है निस्तारण
बहादराबाद । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा रानीपुर में बैरियर नंबर 6 से रावली महदूद के मुख्य मार्ग पर राज्य योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के डामरीकरण और नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया। विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि इस मुख्य मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहनों सहित हजारों लोगों का आवागमन होता है। जिस कारण इस मार्ग के चौड़ीकरण और नवीनीकरण की आवश्यकता है। इस अवसर पर चमन चौहान, तरुण कुमार, ग्राम प्रधान प्रमोद पाल, नरेश चौहान, भूपेंद्र सैनी, विपिन चौहान, विनित चौहान, अंकित श्रीवास्तव, कुलदीप, डॉ संजय, अमित, दीपक पेगवाल, अतुल वशिष्ठ, किशोर लाम्बा, सुभाष, हिमांशु कटारिया, संजीव चौहान, रविन्द्र, महावीर, अनिल, पंकज सिंघल सहित कई लोग मौजूद रहे।