हरिद्वार मेयर कैम्प कार्यालय पर मेयर प्रतिनिधियों की हुईं बैठक, अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर रखे विचार
हरिद्वार । कृष्णा नगर स्थित मेयर कैम्प कार्यालय पर मेयर प्रतिनिधियों की बैठक हुई। मेयर की अनुपस्थिति में उनके पति और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर विचार रखे। दीपक टंडन ने आरोप लगाया कि अधिकारी बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं। वार्ड की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राजीव पाराशर ने कहा कि प्रत्येक मेयर प्रतिनिधि जनता की समस्याओं को उठाए और अधिकारियों के समक्ष रखे। अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो उसके कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाए। आरोप लगाया कि अधिकारी सिर्फ बीजेपी पार्षदों के वार्ड में ही काम कर रहे हैं। अशोक शर्मा ने कहा कि जनहित के मुद्दों को जोर शोर से उठाया जाए। प्रत्येक प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की समस्या को जनता के साथ उठाये। जनता को भी दिखे कि अधिकारी किस दबाव में कार्य नहीं कर रहे।इस अवसर पर दीपाली त्यागी, नीलम शर्मा, नीतू बिष्ट, नावेज अंसारी, प्रेम शर्मा, सुनील कुमार, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, जीतू चौधरी, संजय, शर्मा, विकास, आशीष ठाकुर, विवेक भूषण, रजत जैन, आर्यन राठौर, विक्रम शाह, सतेंद्र वशिष्ठ, राजकुमार, जगदीप सिंह, तेजपाल, देवेश गौतम, मनोज जाटव, राव फरमान आदि उपस्थित थे।