पार्टी बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार कर कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी, आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं उत्तराखंड के लोग

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार कर कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी। उत्तराखंड में लोग आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं। जनता की सुविधाओं के लिए पार्टी सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी। कहा कि दिल्ली में जनता ने विकास को देखकर पार्टी को दोबारा चुना है। वे शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत कर उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। सुविधा हर नागरिक का हक है। इसके लिए पार्टी काम कर रही है और करती रहेगी। नागरिक का जीवन बेहतर होगा तो राष्ट्र भी तभी बेहतर हो सकता है। केवल सड़कें, बिल्डिंग आदि बनाने से राष्ट्र बेहतर नहीं बन सकता है। कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी पार्टी ने अपने काम के नाम पर वोटे मांगे हों। उन्होंने भाजपा के तीन साल के कार्यकाल को बेकार बताया।पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीज्वालापुर स्थित बैंकेट हॉल में कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी, विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार ने लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। जबकि प्रेस क्लब सभागार में प्रदेश प्रभारी ने यूकेडी नेता रहे डीके पाल को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कीप्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रेस वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सदस्यता अभियान को सफल बनाने की रणनीति, रूपरेखा तय की। बैठक में जिला सचिव अनिल सती, यशपाल सिंह चौहान, अनिल कुमार, रघुवीर सिंह पंवार, रणधीर सिंह, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, ममता सिंह, अजनीश सिखोला, विकास, वकील आजाद, अंकित मेहता, युसूफ साबरी, तनवीर, जफर भारती, मेहतराम अली, शिशुपाल सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share