एसडीएम ने मत्स्य पालन के पट्टे पर तत्काल प्रभाव से हो रहे खनन पर रोक लगाई, ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

रुड़की / लक्सर । ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने निहंदपुर में स्वीकृत मत्स्य पालन के पट्टे पर छापा मारकर जांच की। जांच में पट्टे का कांटा सत्यापित नहीं था। उसके वजन में भी अंतर मिला। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से पट्टे में हो रहे खनन पर रोक लगा दी है। निहंदपुर में एक किसान द्वारा अपनी जमीन पर मत्स्य पालन के लिए तालाब खोदने की अनुमति प्रशासन से ली गई है। कई दिन से वहां काम चल रहा है। गत दिवस कुछ लोगों ने एसडीएम से मिलकर पट्टे पर अनियमितताओं की शिकायत की थी। इस पर एसडीएम मंगलवार सुबह पट्टे पर पहुंचे। उस समय भी वहां खनन हो रहा था। एसडीएम ने सबसे पहले पट्टे के धर्मकांटे की जांच की। पता चला की धर्मकांटा बाट एवं माप विभाग से सत्यापित नहीं है। कांटे पर वजन तोलकर देखा गया तो उसमें भारी अंतर मिला। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। इसके बाद एसडीएम ने सीसीटीवी कैमरे देखे। पता चला कि सीसीटीवी कैमरे जान बूझकर ऐसी दिशा में लगाए गए थे, जहां कैमरों से खनन वाली जगह कवर ही नहीं हो रही थी। एसडीएम ने पट्टे पर खनन कर क्रशर में भेजे गई खनिज सामग्री के रवन्ना की प्रतियां मांगी। पर वहां मौजूद लोग प्रतियां नहीं दिखा सके। पता चला की रवन्ने की प्रतियों को सही तरीके से रखने की व्यवस्था ही वहां नहीं है। इससे नाराज एसडीएम ने पट्टे पर हो रहे खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि पट्टा संचालक को नोटिस जारी कर सारी व्यवस्थाएं ठीक कराने की हिदायत दी गई है। व्यवस्थाएं ठीक होने के बाद ही उन्हें काम करने की अनुमति दी जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *