मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा, घटाई एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल के दाम पांच रुपये तो डीजल के रेट 10 रुपये हुए कम
नई दिल्ली । दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने लोगों को तोहफा दिया है। केंद्र ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी राहत दी है। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई गई है। नए दाम कल से लागू होंगे। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।