पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार, 27 अक्टूबर को कंडोली क्षेत्र से चोरी हुई थीं मोटरसाइकिल
देहरादून। रायपुर पुलिस ने क्षेत्र से दो शातिर चोरों को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। बाइक बीते 27 अक्टूबर को कंडोली क्षेत्र से चोरी हुई थीं। रायपुर पुलिस के मुताबिक अलक राम निवासी ग्राम कंडोली निकट काली मंदिर ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि 27 अक्टूबर की शाम को अज्ञात चोर उनकी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर चोरी कर ली। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। बीते मंगलवार को पुलिस टीम की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर अमन विहार अपार्टमेंट के पास खाली मैदान से आरोपितों को दबोच लिया गया। आरोपितों की पहचान विकास पाल व शूरवीर खत्री के रूप में हुई। उनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिन्हें आरोपितों ने हाल ही में चोरी किया था।