पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया, भाजपा ओबीसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में केंद्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई

बहादराबाद। आज रानीपुर विधानसभा के ग्राम सलेमपुर स्थित अशोक वाटिका में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने की तथा संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंघानिया एवं महामंत्री राधेश्याम पाल ने किया। सम्मेलन में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ओबीसी मोर्चा से संबंधित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं । वह किसी से छिपे नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ने का काम कर रहा है । प्रदेश में इस बार भी पार्टी का लक्ष्य 60 के पार है और जनता जरूर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देगी।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं । ऑल वेदर रोड गांव-गांव बिजली पहुंचाना स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अटल आयुष्मान कार्ड ,किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता श्यामवीर सैनी ने कहा कि ओबीसी समाज का हित भाजपा सरकार में सदैव सुरक्षित रहा है। और राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर भी समाज को सम्मान देने का कार्य मात्र भाजपा द्वारा ही किया गया है। भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी जो संकल्प लेती है तो वह कार्यकर्ताओं के सहयोग से अवश्य पूरा होता है सरकार का संकल्प अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है । प्रदेश सरकार घोषणा तक सीमित न रहकर सभी कार्यों को समय पर जारी करने का भी काम कर रही है। इस अवसर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मुनेश पाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा किरण चौधरी,प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा नरेश तोमर, मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा,नागेंद्र राणा,आशुतोष चक्रपाणि, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामकुमार प्रजापति,अविनाश रोहिल्ला, विपिन सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share