रुड़की महोत्सव शहर की प्रतिष्ठा बढ़ाने के अच्छे प्रयास, रुड़की महोत्सव पर मुकाबला ए क़व्वाली का आयोजन

रुड़की । रुड़की महोत्सव की श्रखला में नगर निगम हाल में मुकाबला ए क़व्वाली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाग लिया जबकि कार्यक्रम बाकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति ने की।विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेयर गौरव गोयल ,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, बाबूराम कॉलेज के निदेशक सौरभ भूषण शर्मा ने भाग लिया।

कव्वाली में बदायूं और बरेली से आये कव्वाल मेराज दिलबर साबरी और मेडम मुस्कान डिस्को ने देश भक्ति गीत,शहीदों को सलाम, ए वतन तुझ पर मिट जाएंगे जैसी कव्वालियों के बाद आशिकाना कलाम पेश करके समा बांध दिया। कार्यकम के संयोजक व सचिव साधन कौशिक तथा महासचिव ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने अतिथियों का शाल व मोमेंटो भेट कर सम्मान किया । महफ़िल ए क़व्वाली का संचालन सँयुक्त रूप से शायर व संस्था उपाध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलोरी व कवियत्री डा प्रेरणा कौशिक ने बहुत सुंदर ढंग से किया।डॉ प्रेरणा कौशिक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,जबकि कव्वाल डिस्को मुस्कान और मेराज दिलबर साबरी ने देशवन्दना प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी । कव्वाली कार्यक्रम के विषय मे विरासते रूडकी के अध्यक्ष डॉ राकेश त्यागी ने कहा कि हमारे देश की मिली जुली संस्कृति सदियों से सौहार्द ,भाई चारे और आपसी प्रेम का संदेश देती आ रही है ।क़व्वाली की स्थापना भी भारत मे सूफी गायक ,संगीतकार व कवि अमीर खुसरो ने की थी जो आज पूरे विश्व मे भारत की पहचान बन चुकी है। इस अवसर पर पार्षद चन्द्र प्रकाश बाटा, नीरज कुमार,विवेक विवेक चौधरी, प्रोफेसर राजेश चंद्रा, डा मधुराका सक्सेना, उपाध्यक्ष संजय गर्ग,सुहेब मलिक,योगेश सिंघल ,मनीषा सिंघल, अनिल वर्मा, हमजा काज़मी,सचिव राहुल शर्मा,शशि सैनी ,कविता रावत,सयैद नफ़ीसुल हसन, सलमान फरीदी, मास्टर हैदर ज़मा खान, रामगोपाल शर्मा, धुर्व गुप्ता, अरविंद कश्यप, ओम प्रकाश नूर ,वसीम सिद्दीकी,गीता सैनी,राजीव गर्ग,राज कुमार सैनी, गौरव सैनी,चन्द्र भान स्नेही,इमरान देशभक्त, ईश्वर लाल शास्त्री ,नवेद अरशद,आदि मौजूद रहे।श्रोताओं ने देर रात तक कव्वाली का आनन्द लिया। अंत में महासचिव ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने आभार और राष्ट्रीय गान के साथ मुकाबला ए कव्वाली का समापन किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *