कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरा संकल्प: ऋतु खंडूडी भूषण, विधानसभा अध्यक्ष ने किया 43.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित मिनी नलकूप का लोकार्पण

कोटद्वार । कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर सुखरौ में 43.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित मिनी नलकूप का लोकार्पण आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत रूप से किया। बता दें कि जल संस्थान के माध्यम से रिगडडी पेयजल योजना के अंतर्गत 43.60 लाख रुपए की लागत से मिनी नलकूप खनन, बोरिंग, पाइप लाइन बिछाये जाने, पंप हाउस निर्माण एवं मोटर पंप सैट अधिष्ठापन कर मिनी नलकूप को क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया| मिनी नलकूप से 600 एलपीएम डिस्चार्ज प्राप्त होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम मिनी नलकूप निर्माण के लिए जमीन दान देने वाली नारायणी देवी काला एवं उनके परिवार को आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि समाज के हित में भूमि दान करना अपने आप में सबसे बड़ा दान है| उन्होंने कहा कि इस मिनी नलकूप के संचालित होने से क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निवारण मिलेगा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी अमृत योजना 2.0 जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित होने वाली है जिसके तहत शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक घर को नल एवं स्वच्छ जल प्रदान किया जाएगा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार का विधायक बना कर क्षेत्रवासियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है अब उनकी बारी है, क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होंगी| इस अवसर पर नारायणी देवी, पूर्व प्रधान किरण काला, पार्षद मानपुर बीना नेगी, नगर मंडल अध्यक्ष सुनील गोयल, भाबर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम जी, रानी नेगी, अनिता आर्य, सुरेंद्र बिजलवान, माहेश्वरी बिष्ट, पूनम थपलियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे|इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कुंभीचौड, बिशनपुर में आयोजित जनता मिलन के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना साथ ही मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचने पर उपस्थित क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिला मंगल दलों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाएगी। अधिकारीयों को गंभीरता से सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से करने के निर्देश दिए जायेंगे| यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनका संकल्प है| उन्होंने कहा कि विकास के लिए शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था जरूरी है इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी| उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य लोगों की सेवा करना एवं सभी तरह की सरकारी योजनाओं के साथ जनकल्याणकारी गतिविधियों का लाभ हर वर्ग के हर आदमी तक पहुंचाना है| इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता महानंद ध्यानी, अनिल रावत, सुनील डोबरियाल, बीना रावत, मदन सिंह चौहान, गोपाल दत्त ज़ख्मोला, किसन नेगी, विरेंद्र बुडाकोटी, दीपक पांडे, संजय पंथवाल, सुखदेव भट्ट, जयप्रकाश, रजनी देवी, सुधा बहुगुणा, हेमलता तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share