16 अक्तूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की उच्च शिक्षा में लॉन्चिंग होगी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में 24 कमरों के भवन का भूमि पूजन

हरिद्वार । उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहा कि 16 अक्तूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की उच्च शिक्षा में लॉन्चिंग होगी। उस दिन उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा। जहां उच्च शिक्षा में एनईएपी 20-20 लांच किया हैं। गुरुवार को संस्कृत शिक्षा मंत्री धनसिह रावत उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच करोड रुपए से बनने वाले 24 कमरों के भवन का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने कुलपति को आदेशित किया कि विश्वविद्यालय में डॉ.बीआर आंबेडकर और अटल बिहारी वाजपेई की पीठ स्थापना की जाए। डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि एक माह के भीतर सारे सिस्टम में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब वह मंत्री बने तो उन्होंने 20 करोड़ रुपये सस्कृत शिक्षा को दिए थे। तब यह हॉस्टल बने थे। उन्होंने कुलपति से स्पष्ट रूप से कहा कि बजट की कोई कमी नहीं रहेगी। लेकिन किसी भी कारण कार्य अधर में लटकना नहीं बल्कि कार्य सुपर फास्ट होना चाहिए, आगामी एक माह के भीतर कार्य शुरू कर दिया जाए। ताकि वह खुद विश्वविद्यालय में आकर इसकी शुरुआत कर सकें।डॉ धन सिंह रावत ने कहा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारियों के लिए भी आवास बनाए जा सकते हैं। उसमें कोई भी दिक्कत सामने नहीं आएगी। हल्द्वानी ओपन विश्वविद्यालय और दून विश्वविद्यालय एंव नैनीताल विश्वविद्यालय में भी आवास बन चुके हैं। हाल ही में ऋषिकेश में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि दून विश्वविद्यालय को विश्व स्तरीय विद्यालय बनाया जा रहा है। उसी की तर्ज पर संस्कृत विश्वविद्यालय के कैंपस का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। ताकि स्टेडियम, लाइब्रेरी, पुस्तकालय आदि का मास्टर प्लान तैयार कर भूमि का सदुपयोग किया जा सकें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *