संत निरंकारी फाउंडेशन मंसाही कला द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, कहा कोरोना महामारी से लड़ाई में देश के साथ खड़ा है मिशन
भगवानपुर । संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ब्रांच मंसाहीकला में वितरित किया गया खाद्य राशन सामग्री 18 अप्रैल दिन शनिवार को लॉक डाउन के चलते मजबूर व असहाय लोगों को खाद्य राशन सामग्री वितरित की गई। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार कोई व्यक्ति भूखा ना रहे इसलिए संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच मंसाही कला में खाद्य राशन सामग्री मजबूर व असहाय लोगों को वितरित की गई सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया ब्रांच मंसाही कला संयोजक मदन सिंह निरंकारी ने जानकारी दी निरंकारी मिशन इस कोरोना वायरस की लड़ाई में देश के साथ खड़ा है मिशन ने मानवता के लिए केंद्र सरकार को 5 करोड़ की राशि तथा उत्तराखंड सरकार पंजाब हरियाणा व महाराष्ट्र की राज्य सरकार को संत निरंकारी मिशन द्वारा 50 लाख रुपए की धनराशि देकर आर्थिक मदद की मिशन प्रतिदिन एक लाख से अधिक गरीब लोगों को भोजन वितरित किया जाता है।