मोबाइल काॅल पर खाना पहुंचा रही बीइंग भगीरथ टीम, संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा गरीब लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है

हरिद्वार । बीइंग भगीरथ की युवा टीम लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कनखल पुलिस के बुलावे पर राजपूत धर्मशाला में बनाए गए शेल्टर होम में रह रहे लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। टीम के सदस्य लगातार विभिन्न क्षेत्रों में मोबाईल फोन आ रही सूचनाओं पर खाने के पैकेट पहुंचाने में दिनरात अपना उत्तरदायित्व निभा रहे हैं। मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा व वेणु त्यागी ने धर्मशाला में पहुंचकर ठहरे हुए व्यक्तियों को 70 पैकेट सौंपे। संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि लाॅकडाउन तक विभिन्न क्षेत्रों में खाने के पैकेट मोबाइल फोन के माध्यम से भी पहुंचाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के बुलावे पर भोजन के पैकेट उन क्षेत्रों में दिए जा रहे हैं। जहां खाने की आवश्यकता पड़ रही है। शिखर पालीवाल ने बताया कि बीइंग भगीरथ की युवा टीम निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कार्यो को अंजाम दे रही है। पंचपुरी के गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के अलावा आर्थिक रूप से कमजारे वर्गो को भोजन के पैकेट निरंतर दिए जा रहे हैं। खाद्य सामग्री भी उन स्थानों पर पहुंचायी जा रही है। जिन स्थानों पर जरूरतमंद बुला रहे हैं। विपिन सैनी व हन्नी सैनी ने कहा कि सेवा कार्यो से ही बीइंग भगीरथ की टीम अपनी पहचान को समाज में बनाए हुए है। सच्चे मन से मानव सेवा करने से मन को प्रसन्नता मिलती है। परेशान व्यक्तियों की समस्या को हल करना ही हमारा उद्देश्य है। दिनरात टीम के सदस्य भोजन के पैकेट वितरित करने में लगे हुए हैं। बीइंग भगीरथ की युवा टीम सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैला रही है। घरों में रहने की अपील भी की जा रही है। कांस्टेबल मुकेश सिंह रावत ने टीम के सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि लाॅकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का काम बीइंग भगीरथ की टीम सेवा भाव से करते चले आ रहे हैं। टीम के सदस्य हितेश चैहान, ओमशरण गुप्ता, मोहित विश्नोई, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा, राहुल गुप्ता, विशाल जाॅन, तन्मय शर्मा, संदीप खन्ना, शिवम चैहान आदि सदस्य जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में पूरी लगन से सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share