अधिवक्ता परिषद की नई तहसील इकाई का गठन, अनुभव चौधरी को बनाया गया कोषाध्यक्ष
रुड़की । अधिवक्ता परिषद की नई तहसील इकाई का गठन किया गया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि अधिवक्ता को हमेशा वादकारी के हित के प्रति समर्पित रहना चाहिए। अधिवक्ता परिषद के जिला महामंत्री प्रणव बंसल ने नव गठित तहसील कार्यकारिणी घोषित की। इसमें अध्यक्ष अनुज कपिल, महामंत्री हिमानी बोहरा, कोषाध्यक्ष अनुभव चौधरी, सचिव सीमा शर्मा तथा सदस्य कार्यकारिणी में संदीप राणा, विष्णु दत्त, नरपाल चौधरी, हिमांशु आर्य और दिनेश को दायित्व सौंपा गया। प्रदेश मंत्री योगेश शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, भूपेंद्र चौहान, अशोक अग्रवाल, अमरीश राठौर आदि मौजूद रहे।