कोरोना को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी, भगवानपुर नगर पंचायत कर्मचारियों को बांटे माक्स, सेनेटाइजर
भगवानपुर । नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को कोरोना वायरस से बचने के लिए सभासदों और कर्मचारियों की बैठक की गई। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने नगर पंचायत बोर्ड के सदस्यों व कर्मचारियों को मास्क बांटे। नगर पंचायत द्वारा कस्बे की जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया गया। आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शाहिद अली, कृष्ण पाल जेई, सभासद पाल सिंह, सभासद गुलबहार, सभासद मोकम सिंह, सभासद सलमान, सभासद अयूब अली, सभासद प्रतिनिधि इरफान, सभासद डॉक्टर मीरालम प्रतिनिधि, सभासद प्रतिनिधि नीटू मांगेराम, सभासद प्रतिनिधि भूरा पंडित, निक्कू चौधरी, पप्पू उर्फ शैलेंद्र, कुकू पंडित आजाद क्रांतिकारी, मनोज त्यागी, श्रवण कुमार, नेपाल सिंह, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।