हिजाब विवाद में आया नया मोड़, हाईकोर्ट से तीन मार्च के बाद सुनवाई की अपील, कहा चुनाव में फायदा लेने की हो रही कोशिश
नई दिल्ली । कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले हिजाब विवाद मामले में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है। दरअसल, इस मामले में छह मुस्लिम छात्राओं की तरफ से एक नई याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि कुछ राज्यों में चुनाव हैं, इसलिए मामला राजनीतिक रंग ले रहा है और इसी वजह से छात्राओं को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। याचिका में आगे कहा गया है कि कुछ पार्टियां इस मुद्दे को हवा देकर चुनाव में फायदा उठाना चाहती है। इन छात्राओं की तरफ से वरिष्ठ वकील तनवीर अहमद मीर भी दलील रखेंगे।