ट्रेन में महिला पत्रकार से अश्लील हरकत, पीड़िता ने वीडियो किया शेयर, सीसीटीवी और गार्ड की मांग
नई दिल्ली । चेन्नई की एक महिला पत्रकार के साथ हुई घटना ने ट्रेन में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। पत्रकार रेणुका ने बताया कि वो महिला बोगी में सफर कर रही थी। इसी बीच एक आदमी उनके सामने बैठकर अश्लील हरकत करने लगा। हालांकि, महिला ने हिम्मत दिखाई और पूरी घटना रिकॉर्ड कर लिया। 9 फरवरी को रेणुका नागरजन नाइट शिफ्ट खत्म करके घर वापस जा रही थी।वे नुंगमबक्कम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला कम्पार्टमेंट में चढ़ी। इसी बीच एक आदमी भी महिला कम्पार्टमेंट में घुस गया। जिसके बाद वह रेणुका की सीट के सामने बैठकर अश्लील हरकत करने लगा। पहले तो महिला आदमी के इस हरकत से चौंक गई लेकिन उन्होंने हिम्मत की और फोन निकालकर उसका वीडियो बना लिया। जब रेणुका ने आदमी को डांटा तो आदमी ट्रेन से कूद गया। महिला द्वारा रिकॉर्ड वीडियो ने ट्रेन में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेन में अकेली सफर कर रही महिला भी सुरक्षित नहीं है। रेणुका ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं रेणुका नागरजन ने मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि रात को ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को अक्सर ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों से सही से निपटा जा सके, इसके लिए महिला बोगियों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिए। महिला बोगियों में सीसीटीवी और गार्ड लगाने की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि वह आदमी मुझे मारकर भी भाग सकता था।