बाहरी गन्ने की खरीद की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिब्बरहेड़ी शुगर मिल का निरिक्षण किया, ट्रैक्टर ट्रालियों की जांच करने के दिए निर्देश
रुड़की । मिल द्वारा बाहरी गन्ने की खरीद की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिब्बरहेड़ी शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि मिल के सभी गेटों पर ट्रैक्टर ट्रालियों की जांच की जाए ताकि किसी भी सूरत में बाहरी गन्ने की खरीद मिल द्वारा न की जा सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि किसानों की शिकायत थी कि लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल द्वारा उत्तर प्रदेश के गन्ने की खरीद की जा रही है। इसके बाद आज सुबह वहां औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि मिल के गेट पर लदे गन्ने के ट्रैक्टर ट्रॉली की पर्ची जांच की जाए। ताकि इससे यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अन्य प्रदेश का गन्ना उत्तराखंड की मिल में ना आ पाए। साथ ही उन्होंने लॉक डाउन के चलते सभी किसानों से सोशल डिस्टेंस बनाने की भी अपील की और मिल मालिकों प्रबंधक से किसानों की अवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की भी बात कही गई है।