उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी महिला, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
ऋषिकेश । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित महिला (उम्र 56 साल) की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। महिला की मौत के बाद एम्स प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। उक्त महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी। तीन दिन पहले ही महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला नैनीताल के लालकुंआ की रहने वाली थी व एम्स के न्यूरो वार्ड में भर्ती थी। वह ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित थी।एम्स में हुई महिला की मौत के बारे में एम्स निदेशक रविकांत की ओर से पुष्टि की गई है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है। वहीं 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में दूसरे दिन गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। जिले के रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित दो मरीज सामने आए। बुधवार को बाजपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है। 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली जमात से लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें बुधवार को रुद्रपुर में बॉर्डर पर पकड़ा था। एहतियातन उनके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।