लाॅकडाउन में एलपीजी गैस सिलेंडर 174 रुपए पचास पैसे हुआ सस्ता, दीपाली गैस ने ग्रहकों से कहा घर पर बुक कराए घर पर ही गैस पाए

रुड़की । लॉकडाउन में एक सुखद समाचार आया है एलपीजी गैस सिलेंडर पर आज से 174 रुपय पचास पैसे घट गए हैं आज से डोमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत ₹583 हो गई है इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर पर ₹256 घट गए हैं कमर्शियल 19 पॉइंट 2 किलो सिलेंडर की कीमत घटकर 1062 रुपए रह गई है यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत घटने की वजह से हुई है अब डॉमेस्टिक सिलेंडर की कीमत इतनी घट गई है कि इस पर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी शून्य हो गई है हमारा सभी ग्राहकों से अनुरोध है कि कृपया घर से गैस बुक कराएं और घर पर ही पाएं कृपया स्टोर पर ना आए दीपाली गैस पर गैस की स्थिति सामान्य है हम आपसे वादा करते हैं की आपके द्वारा बुक कराए सिलेंडर को हम आपके घर अधिकतम 48 घंटे के अंदर पहुंचा देंगे आप घर पर रहे सुरक्षित रहें और इस वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने में राष्ट्र की मदद करें यही अनुरोध है आपसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share