जल निकासी की समस्या को लेकर मानसून से पूर्व नालों की सफाई का कार्य शुरू, मेयर गौरव गोयल ने किया निरीक्षण
रुड़की । नगर में नालों की सफाई तथा पानी की निकासी की प्रमुख समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से मानसून से पूर्व नालों की सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है,जिसमें दस नालागैंग द्वारा प्रथम चरण में सफाई कर्मियों को लगाया गया है। मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत अनेक वर्षों से नगर में नालों की सफाई का कार्य धीमा रहा। नगर में जलभराव की भी विकट समस्या बहुत पुरानी है।उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली सफाई अभियान को गति देते हुए इस बार प्राथमिकता के तौर पर यह कार्य मानसून आने से पूर्व ही आरंभ कर दिया गया है,ताकि अटे पड़े नालों की बेहतर ढंग से सफाई हो सके।नगरआयुक्त नुपूर वर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में दस नालागैंग द्वारा यह कार्य आरंभ किया गया है तथा पहले ही दिन चार नालागैंग के द्वारा सफाई कार्य आरंभ कर दिया गया है।सभी नालागैंग के सफाई कर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर कार्य में लगा दिया गया है। सहायक नगरआयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि लोकडाउन के चलते सफाई कर्मियों द्वारा बाजारों एवं व्यापारिक क्षेत्रों में इन सफाई कर्मियों को लगाया गया है,ताकि लोकडाउन के चलते इन भीड़भरी जगहों पर उचित ढंग से नालों की सफाई की जा सके।पहले चरण में गणेशपुर,रामनगर, शेरसिंह राणा चौक तथा पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य आरंभ किया गया है।उन्होंने कहा कि नगर निगम नालों की सफाई को लेकर पूरी तरह से गंभीर है तथा यह कार्य वर्षा ऋतु तक पूरा कर लिया जाएगा।इस दौरान नगर में इन क्षेत्रों में किए जा रहे नाले सफाई कार्यो का निरीक्षण भी किया गया।