सुनील सैनी को उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री बनाए जाने पर देवभूमि जागृति फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किया सम्मान
हरिद्वार । हरिद्वार के कनखल में देवभूमि जागृति फाउंडेशन की ओर से कुंती नमन ऑफ इंस्टीट्यूट रुड़की के अध्यक्ष सुनील सैनी को उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद निदेशालय का उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री)बनाए जाने के उपलक्ष पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में नवनियुक्त राज्य मंत्री सुनील सैनी को देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी,प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एड.आशीष राष्ट्रवादी,राष्ट्रीय महासचिव पप्पन कश्यप,राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आशीष शर्मा,राष्ट्रीय समन्वयक डॉ संजय सैनी एवं फाउंडेशन संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी के द्वारा पटके,राम मंदिर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि सुनील सैनी समाजसेवा,शिक्षा,राजनीति एवं चिकित्सा के क्षेत्र में युवाओ का भविष्य और समाज को नई दिशा देने का कार्य वर्षों से करते आ रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी में उनकी निष्ठा और समर्पण के फल स्वरुप उनको भाजपा नेतृत्व में यह सम्मान दिया गया है।यह सर्व समाज के लिए बड़े ही गर्व की बात है।फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा,समाजसेवा, राजनीति, चिकित्सा एवं खेलकूद आदि क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्यों के लिए कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किए जाने पर राज्यमंत्री सुनील सैनी ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत अच्छे कार्य कर रही है।मैं फाउंडेशन से जुड़कर व्यक्तिगत रूप से जो भी संभव हो सहायता करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में पारस सैनी,विजय खन्ना ,रविकांत,अतुल,धर्मपाल सैनी आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।