शोभा यात्रा पर फायरिंग करने वाला असलम गिरफ्तार, अब तक 14 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने कहा हालात काबू में
नई दिल्ली । जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली और केंद्र सरकार की सियासत शुरू हो गई है। सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसे आतंकी हरकत बताया है।
हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले 20 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी हुई है। युवक की पहचान मोहम्मद असलम पिता खोदू असलम अली के रूप में हुई है। जो सीडी पार्क झुग्गी का रहने वाला है। वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली गई है। अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिंसा मामले में पांच और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि आगे की जांच जारी है। अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हालात को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक का कहना है स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। माहौल शांतिपूर्ण है। हम लोगों के साथ लगातार संपर्क में हैं और शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी यहां मौजूद हैं। प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।