स्वरोजगार के माध्यम से युवा अपने भविष्य को बेहतर बनाएं, बीटी गंज सुभाष गंज में क्लॉथ हाउस का उद्घाटन

रुड़की । समाजसेवी दिनेश सहदेव ने बीटी गंज सुभाष गंज में क्लॉथ हाउस का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से युवा अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।आज जो क्लॉथ हाउस बीटी गंज में खोला गया है उसमें लोगों को उच्च क्वालिटी का कपड़ा उपलब्ध होगा। उन्होंने क्लॉथ हाउस स्वामी को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विपिन सिंघल,अनिल सिंघल,शकील अहमद, मजहर अहमद,मुसर्रत अली,उजैर इलाही,असजद राजी,अजहर अहमद, इमरान अहमद शाहपुर वाले व सैयद नफीस उल हसन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share