खेड़ली गांव में उत्साह का माहौल, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम गौरव पुरस्कार मिलने पर उत्साहित है यहां के सभी नागरिक, प्रधान रूपेश चौहान ने पीएम ,सीएम और पंचायत राज मंत्री का जताया आभार
हरिद्वार / बहादराबाद । खेड़ली गांव में उत्साह का माहौल है। यहां के सभी नागरिक बेहद उत्साहित है। हो भी क्यों न। जो नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम गौरव पुरस्कार-खेड़ली ग्राम पंचायत के खाते में गया है। यह पुरस्कार ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए बेहतर काम करने पर दिया गया है। खेड़ली ग्राम साक्षरता दर प्रतिशत विकास दर प्रतिशत और स्वच्छता के लिहाज से अग्रणी है। यहां की प्रति व्यक्ति आय भी काफी अच्छी है। पूरा गांव व्यवस्थित ढंग से बसा हुआ है ऐसा कहीं नजर नहीं आता कि गंदा पानी नाली के बजाय सड़कों पर बह रहा हो। जैसा कि इन दिनों लॉक डाउन के दौरान सैनिटाइज कराने की बात आई तो प्रधान रूपेश चौहान और पूर्व बीडीसी सदस्य आकाश चौहान ने सर्वप्रथम पूरे गांव को सैनिटाइज कराया। ताकि आसपास की बस्तियों में कहीं कोई भूखा न सोए । इसके लिए रसोई का संचालन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। अधिकारी भी मानते हैं कि खेड़ली ग्राम श्रेष्ठ और आदर्श गांव में शुमार है। इसीलिए यह गांव पुरस्कृत हुआ। प्रधान रूपेश चौहान गांव को मिली इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक को दे रहे हैं। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत को सजाने और संवारने में प्रत्येक नागरिक की विशेष भूमिका रही है। आज ग्राम पंचायत जो तेजी से विकास कर रही है। उसके पीछे प्रत्येक नागरिकों का राष्ट्र समाज और ग्राम पंचायत के प्रति समर्पित भाव ही है। प्रधान रूपेश चौहान ने जहां ग्रामीणों का धन्यवाद किया और उनका अभिवादन स्वीकार किया तो उनके द्वारा ग्राम पंचायत को पुरस्कार मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय पंचायत राज मंत्री नरेंद्र तोमर राज्य के पंचायत राज मंत्री अरविंद पांडे, उत्तराखंड के पंचायती राज निदेशक एचसी सेमवाल जिला पंचायत राज अधिकारी श्री त्रिपाठी और हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर का आभार व्यक्त किया है। वही रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, रूड़की प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौहान, लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश ,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, रुड़की मंडी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं इकबालपुर गन्ना विकास समिति के प्रशासक सुशील चौधरी ,तमाम संभ्रांत लोगों ने खेड़ली ग्राम पंचायत के पुरस्कृत होने पर प्रधान रूपेश चौहान को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। सभी ने उम्मीद जताई है कि खेड़ली ग्राम पंचायत अब और तेजी से विकास करेगी।