लाॅकडाउन खत्म होने तक प्राइवेट और सरकारी स्कूल नये सत्र के लिए नहीं ले सकेंगे फीस, शासन ने रोक लगाते कहा स्कूल खुलने के बाद ही फीस ली जा सकेगी
देहरादून । लॉकडाउन खत्म होने तक प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल नए सत्र के लिए किसी तरह की फीस नहीं ले सकेंगे। शासन ने फीस पर रोक लगाते हुए कहा है कि अब स्कूल खुलने के बाद ही फीस ली जा सकेगी। फीस मांगले वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फौर तौर पर अभिभावकों के लिए यह बड़ी राहत है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलों के डीएम को पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से एहतियात के तौर पर सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं। लेकिन शिकायतें मिल रही हैं कि कई अशासकीय/ प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा कराने के लिए दबाव डाल रहे हैं। लॉक डाउन घोषित होने के बावजूद इस तरह की हरकतें बिल्कुल ठीक नहीं हैं। ऐसे में सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों द्वारा किसी भी तरह के शुल्क जमा करवाए जाने पर रोक लगाई जाती है। कहा कि स्थिति सामान्य होने व स्कूल खुलने के बाद ही शुल्क जमा करने की कार्रवाई की जा सकेगी। गौरतलब है कि लॉक डाउन की अवधि में अब तक दो बार इस तरह के आदेश शासन स्तर से जारी हो चुके हैं।