आई.एम.एस. रुड़की में वाद-विवाद व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर लिया भाग

रुड़की । प्रबन्ध अध्ययन संस्थान (आई०एम०एस०) रुड़की में वाद विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं के द्वारा बढचढ कर भाग लिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशिका डा० डी० बेबी मोजेज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की आयोजन समिति में विशाखा चौहान, मेघा राणा एवं जतिन कक्कड के द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं के जज के रूप में कौशाल किशोर शर्मा, शैलन्द्र ठाकुर एवं अपूर्वा त्यागी उपस्थिति रहे । वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (पक्ष) अराधना, एम०सी०ए० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा को एवं (विपक्ष में) हिमांशु, बी०बी०ए० तृतीय सेमेस्टर के छात्र को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार ( पक्ष में) अनुष्का, बी०बी०ए० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा एवं (विपक्ष में) निहारिका, बी०सी०ए० प्रथम सेमेस्टर की छात्रों को दिया गया। निबन्ध प्रतियोगति में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में अराधना, द्वितीय हिमांशु एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वालो में फरहान, बी०बी०ए० प्रथम सेमेस्टर रहे, बाकि सभी प्रतिभागियों को संस्थान की निदेशिका द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डा० सबा जैदी, मनोज शर्मा, असरउदीन, आलम, दिव्या विराना, फराह सुभानी, अमित कुमार, नेहा आहुजा, कासिफ खालिद, विकास कुमार, देविका चावला आदि उपस्थित रहे।