पथरी पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया, चोरी की चार बाइक बरामद, आरोपी को भेजा गया जेल

हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द निवासी एक व्यक्ति को चार चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने पथरी थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी छोटा उर्फ फिरोज 22 वर्ष पुत्र असलम निवासी इक्कड़ खुर्द इक्कड़ गांव से बिना नम्बर की गाड़ी लेकर ज्वालापुर जा रहा है। सूचना पर आरोपी युवक को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर गांव के पास से ही अपाचे बाइक के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस युवक को लेकर थाने आई और सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने तीन और बाइक चोरी करना कबूल लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन और बाइकें भी बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की लत के कारण नशे की गोलियां खरीदने के लिये बाइक चोरी करने लगा। पहली बाइक अपाचे गदरजुड़ा रुड़की से सुशील, दूसरी बाइक स्प्लेंडर नईम खान पुत्र नसीम निवासी सलेमपुर, तीसरी बाइक स्प्लेंडर आशीष पुत्र पुरषोत्तम निवासी घास मंडी ज्वालापुर, चौथी बाइक स्प्लेंडर प्रो महराज पुत्र बंदा हसन निवासी रामपुर रुड़की से चोरी की गई है। पथरी एसओ सुखपाल सिंह मान ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। ऐसे करता था आरोपी युवक गाड़ियां चोरीआरोपी युवक पहले भीड़भाड़ वाली जगह तलाशता था। उसके बाद बाइक चालक की रेकी कर देखता था कि वह कहां जा रहा है। उसके बाद मास्टर चाबी से बाइक का लॉक खोलकर उसे चुराता था। आरोपी चोरी कर बाइक को घर पर खड़ी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share