नमाज पढ़ते समय युवक के सिर पर गोली मार उतारा मौत के घाट, तीन आरोपियों को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलीपुर में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
बहादराबाद । 1 दिन पूर्व आम के बाग अलीपुर में हुई हत्या का खुलासा करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों नावेद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरिफ निवासी ग्राम अलीपुर व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा मेरे पिता के साथ मारपीट की गयी थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने योजना बनाई और अपने साथी शोयब पुत्र शकील निवासी बहादराबाद, सलमान पुत्र इनाम निवासी मस्जिद वाली गली बहादराबाद व फरमान पुत्र सुलेमान के साथ मिलकर जब आरिफ अपने आम के बगीचे में नमाज पढ़ रहा था तो उस पर तमंचे से फायर कर वहां से भाग गए थे अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त तमंचे को उनके छुपाए स्थान नहर पटरी पावर हाउस से बरामद कर लिया गया है।