मोरा तारा ज्वैलर्स में डकैती का इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पिछले पांच माह से फरार चल रहा था आरोपी

हरिद्वार । ज्वालापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोरा तारा ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती का आरोपी 5 महीने से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी काफी प्रयास किये गये। लेकिन फरार आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था, जबकि मोरा तारा ज्वेलर्स में डकैती को अंजाम देने वाले नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। 25 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर वांछित अपराधी के बुलंदशहर में होने की सूचना पुलिस को मिली। थाना अध्यक्ष महेश जोशी एवं पुलिस टीम ने वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई। आरोपी 5000 का इनाम भी था। विकास उर्फ हिमांशु पुत्र राजबहादुर निवासी मधु विहार नई दिल्ली मूलग्राम जनपद एटा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया वांछित अपराधी के खिलाफ अनेकों अपराध मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम मे महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर,नितेश शर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर,प्रवीन रावत विवेचक / चौकी प्रभारी रेल कोतवाली ज्वालापुर,कॉन्स्टेबल प्रेम कोतवाली ज्वालापुर,कॉन्स्टेबल महावीर कोतवाली ज्वालापुर, कांस्टेबल महेंद्र कोतवाली ज्वालापुर शामिल रहे।